Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सही एसेसरी के चयन से व्यक्तित्व बनाएं आकर्षक - Sabguru News
Home Gallery सही एसेसरी के चयन से व्यक्तित्व बनाएं आकर्षक

सही एसेसरी के चयन से व्यक्तित्व बनाएं आकर्षक

0
सही एसेसरी के चयन से व्यक्तित्व बनाएं आकर्षक
Make personality more attractive with right fashion accessory
Make personality more attractive with right  fashion accessory
Make personality more attractive with right fashion accessory

नई दिल्ली। कई बार अच्छे कपड़े पहनने पर भी आपका लुक सही एसेसरी के बिना अधूरा रहता है। यहां तक कि अगर आपने साधारण परिधान पहने हैं तो भी एसेसरी आपको आकर्षक लुक देते हैं। आजकल कैंडी कलर की जूलरी और चोकर के आकार की जूलरी काफी चलन में हैं।

कोहर जेवेल्स के संचित जैन और मोहित मल्होत्रा ने चलन में बने एसेसरी के संबंध में ये जानकारियां दी हैं :

1 चंकी जूलरी भड़कीली, रंगीन और चमकदार होती हैं। हाई नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयर रिंग काफी जंचते हैं। कपड़े पर कढ़ाई होने या अच्छा काम या प्रिंट होने पर चंकी ईयर रिंग भी पहना जा सकता है।

2 सादगीपूर्ण या शालीन व पारंपरिक कपड़ों पर मोती या हीरे के आभूषण बेहद आकर्षक लगते हैं। ये काले रंग के कपड़े और लेदर के कपड़ों पर भी जंचते हैं।

3 रंग-बिरंगी कैंडी कलर की जूलरी जैसे कि ब्रेसलेट, रंगीन घड़ियां, प्लेन टॉप के ऊपर फबते हैं। वे आपको स्मार्ट लुक देते हैं।

4 आप या चांदी या सोने के आभूषण पहनें, दोनों एक साथ न पहनें। बालों की एसेसरी बरबस ही ध्यान आकर्षित कर लेती है।

5 अपने परिधान के संयोजन के साथ आपके व्यक्तित्व में अलग चमक लाने वाली जूलरी या एसेसरी जरूर पहनें।

वैतानिका (जूलरी शोरूम) की अगीरिका हरी ने भी इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

6 विंटेज जूलरी बढ़िया विकल्प होते हैं। आप चाहें तो चटख रंग के ईयर रिंग या विभिन्न धातुओं से तैयार ब्रेसलेट पहन सकती हैं। स्लीप पेंडेंट नेकलेस या चेन भी चोकर की तरह ही आपके व्यक्तित्व को आकर्षक दिखा सकता है।

7 नाजुक या हल्के आभूषण भी आपके परिधान और आपके लुक की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

8 ग्लैमरस लुक के लिए आप शैंडलियर ईयर रिंग, स्टेटमेंट नेकलेस, कॉकटेल रिंग या रंगीन स्टोन लगे एसेसरीज पहन सकती हैं।

9 बोल्ड या अलग तरह की जूलरी या एसेसरी के साथ हमेशा सही संयोजन के परिधान पहनें, जिससे आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती उभरे।

10 स्टेटमेंट नेकलेस पहनने पर ईयर रिंग पहनने से बचें या फिर सिंपल पहनें।

11 एसेसरी साधारण और सादे परिधान को भी खूबसूरत बना देते हैं और आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगाते हैं, इसलिए एसेसरी सोच-समझकर खरीदें और पहनें।