नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में संसद भवन परिसर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है, ये आग एसी प्लांट और डक के बीच लगी थी।
आग रेलवे भवन के सामने वाले दरवाजे के पास आग लगी, जब आग लगी थी तब आग की लपटों और धुएं के गुब्बार से पूरा इलाका काला हो गया था। भीषण आग की लपटें और धुएं का गुब्बार लगातार बढ़ता गया। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया।
आग को बुझाने में दमकल की 5 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी। गेट नंबर-8 पर रिसेप्शन एरिया और सीआरपीएफ कैंटीन के पास स्थित एसी प्लांट में यह आग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट के करीब लगी
। रविवार का दिन है इसलिए माना जा रहा है कि परिसर के भीतर काफी कम लोग होंगे। बता दें कि इसी गेट से विजिटर्स को संसद परिसर में दाखिला मिलता है। इसके ठीक बगल में उस गेट का भी रिसेप्शन है जहां से सांसदों की एंट्री होती है।