Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चांद की सतह के नीचे अंदरूनी हिस्से में हो सकता है पानी - Sabguru News
Home Azab Gazab चांद की सतह के नीचे अंदरूनी हिस्से में हो सकता है पानी

चांद की सतह के नीचे अंदरूनी हिस्से में हो सकता है पानी

0
चांद की सतह के नीचे अंदरूनी हिस्से में हो सकता है पानी
Scientists Have Discovered That There is Water Under the Moon's surface
Scientists Have Discovered That There is Water Under the Moon's surface
Scientists Have Discovered That There is Water Under the Moon’s surface

न्यूयॉर्क। शोधकर्ताओं का कहना है कि चांद की सतह के नीच अंदरूनी हिस्से में बड़ी मात्रा में पानी हो सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ज्वालामुखी संग्रहों में या प्राचीन ज्वालामुखी के कारण चंद्रमा की सतह पर फैली चट्टानों के अंदरूनी स्तरों में प्राकृतिक रूप से पानी की पर्याप्त मात्रा होने का पता लगाया है।

पत्रिका जियोसाइंस में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि यह बताता है कि चंद्रमा की ऊपरी सतह और अंदरूनी हिस्से के बीच में पर्याप्त मात्रा में पानी है।

शोध के प्रमुख लेखक राल्फ मिलिकेन ने कहा कि चंद्रमा पर पानी के पाए जाने के पहले के निष्कर्षो में आंतरिक स्रोतों से पानी होने का पता नहीं चलता है।