अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में बुधवार को भारत विकास परिषद की ओर से गुरू वन्दन-छात्र अभिनन्दन समारोह में छात्रों और अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत यह संस्था उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा सहशैक्षिक व पाठ्य सहगामी क्रियाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किए जाने वाले विद्यार्थियों को चयनित करती है।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना करना, सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल, अंग्रेजी व्याख्याता अंषु पारीक व कामिनी शर्मा को उनके अथक प्रयास व अतुलनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थी वर्ग में कक्षा 11 की कनिका गहलोत, कक्षा 10 की छात्रा शिक्षा सोनी, कक्षा 9 के छात्र हर्ष गुप्ता, कक्षा 6 की छात्रा हर्षिता रामचन्दानी, कक्षा 4 की माहेरू सद्दाफ व कक्षा 3 के छात्र अरमान जैसवाल को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न दिए गए।
विद्यालय की शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता, प्रतिष्ठा व शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर व प्राचार्य एचके सोनी को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्राचार्य सोनी ने भारत विकास परिषद् के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रशासक ठाकुर ने सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार की ओर से उज्ज्वल भविष्य की कामना की।