हममें से अधिकतर पुराने टूथ ब्रश को बेकार समझ कूड़ेदान में फेंक देते है। जबकि देखा जाए तो यह मामूली सा और पुराना हो चुका ब्रश बहुत काम आता है।
इन युज्ड और पुराने टूथब्रश की मदद से आप उन छोटी छोटी चीजों की सफाई कर सकते है, जिन्हें साफ करने में अधिकांश समय लगता है। आप चाहें तो इन 5 तरीकों से पुराने ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
साफ होगी जूतों की मिट्टी : कई बार कपड़े के जूतों पर मिट्टी जम जाती है। अब हर बार तो जूते धोए नहीं जा सकते। ऐसे में ब्रश की मदद से मिट्टी को काफी आसानी से निकाला जा सकता है।
चमकेगा की.बोर्ड : कम्प्यूटर की-बोर्ड को साफ करने के लिए भी आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से रीमोट भी आसानी से साफ हो जाएंगे।
हटेंगे दाग : अगर आपके कपड़ों पर दाग लग गया है और बहुत कोशिश के बाद भी वह दूर नहीं हो रहा है तो ब्रश का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद होगा। धब्बे वाली जगह पर बेकिंग पाउडर छिड़कें और उस पर कुछ बूंदे पानी की डालकर रगड़ें। इससे दाग साफ हो जाएंगे।
नल साफ करने के लिए : टूथब्रश कोने-कोने में जाकर दाग-धब्बों को दूर कर सकता है। एक ब्रश में सिरके की कुछ बूंदें डालकर नल पर रगड़ें। इससे नल के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
कंघी साफ करने के लिए : कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद कंघी के किनारों में गंदगी जम जाती है। कंघी की यह गंदगी टूथब्रश से बहुत आसानी से साप हो जाती है।