सबगुरु न्यूज.उदयपुर। मेवाड़ के लोकदेवता माने जाने वाले सगसजी बावजी का जन्मोत्सव परम्परानुसार शुक्रवार को मनाया गया।
उदयपुर के सर्वऋतुविलास स्थित मुख्य स्थानक सहित मेवाड़ में जगह-जगह स्थित सगसजी स्थानकों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। शहर के गुलाबबाग, पिछोली, केपी स्कूल, उदियापोल, खेरादीवाड़ा, माली काॅलोनी स्थित स्थानकों पर सुबह से देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर रहा।
उदयपुर के प्रसिद्ध सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी स्थानक पर शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर बाद तो उस ओर जाने वाले मार्गों पर आवागमन बंद कर दिया गया। इस मौके पर सगसजी के स्वरूप को भव्य श्रृंगार से सुशोभित किया गया। उन्हें इमली, चन्द्रमा, छोगा, कण्ठला, ढाल तलवार धारण कराई गई। शाम को बावजी का दरीखाना लगा। रात को भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी हुआ जो देर रात तक चला।
इसी तरह गुलाबबाग के दूध तलाई मार्ग स्थित दरवाजे पर सगसजी स्थानक, पिछोली स्थित स्थानक, केपी स्कूल स्थित स्थानक में भी सुबह से रात तक दर्शनार्थियों की रेलमपेल रही। खेरादीवाड़ा माणक चैक स्थित स्थानक पर भी सगसजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।