Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान के पूर्व बाजार नियामक को न्यायिक हिरासत में भेजा - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान के पूर्व बाजार नियामक को न्यायिक हिरासत में भेजा

पाकिस्तान के पूर्व बाजार नियामक को न्यायिक हिरासत में भेजा

0
पाकिस्तान के पूर्व बाजार नियामक को न्यायिक हिरासत में भेजा
Pakistan's ex market regulator Zafar Hijazi sent to judicial remand
Pakistan's ex market regulator Zafar Hijazi sent to judicial remand
Pakistan’s ex market regulator Zafar Hijazi sent to judicial remand

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने यहां शनिवार को देश के पूर्व सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसीपी) के अध्यक्ष जफर हेजाजी को बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार का अवैध रूप से समर्थन करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ और उनके परिवार की संपत्ति की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल (जेआईटी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के बाद, हेजाजी को इस महीने की शुरूआत में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पूर्व बाजार नियामक ने चौधरी शुगर मिल्स से संबंधित रिकॉर्ड बदल दिए थे।

एफआईए ने अदालत से हेजाजी को तीन दिन की रिमांड पर देने का अनुरोध किया था, जिसे हेजाजी के वकील अजिद नफीस ने चुनौती दी थी। वकील ने तर्क दिया था कि उनका मुवक्किल पहले ही एफआईए की हिरासत में सात दिन तक रह चुका है।

एफआईए के अनुरोध को खारिज करते हुए अदालत ने हेजाजी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हेजाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जब पानामा पेपर्स मामले में अदालत की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने जेआईटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की थी।

शरीफ ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया क्योंकि शीर्ष अदालत ने उन्हें जांच के बाद पद पर बने रहने से अयोग्य घोषित कर दिया था। जांच में उनके परिवार की विदेशों में अवैध संपत्ति का पता चला है।