मुंबई। ‘क्या मस्त है लाइफ’ और ‘एजेंट राघव-क्राइम ब्रांच’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रीना अग्रवाल खुद में फिल्मों से सीखने की प्रवृत्ति पाती हैं और फिल्म के तकनीकी पक्ष को सीखने की कोशिश करती हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं फिल्में देखना पसंद करती हूं। फिल्में आपको कुछ समय के लिए वास्तविक दुनिया से कहीं दूर ले जाती हैं। मैं उस भावना को पसंद करती हूं। धारावाहिकों में आने से पहले, मैं मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थी। लेकिन अब जब मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं, तो फिल्मों को एक अलग नजरिए से देखती हूं।
उन्होंने कहा कि मैं फिल्म देखते समय तकनीकी पक्ष पर गौर करती हूं और उसे सीखने की कोशिश करती हूं। प्रत्येक फिल्म मुझे कुछ सिखाती है। मैं बहुत कुछ सीखती हूं और बहुत कुछ नहीं। रीना जल्द ही मराठी फिल्म ‘देव देवहार्यत नाही’ में अभिनय करती देखी जाएंगी।