Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संभल जाइए, ज्यादा Selfie लेना स्किन के लिए है हा​निकारक - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips संभल जाइए, ज्यादा Selfie लेना स्किन के लिए है हा​निकारक

संभल जाइए, ज्यादा Selfie लेना स्किन के लिए है हा​निकारक

0
संभल जाइए, ज्यादा Selfie लेना स्किन के लिए है हा​निकारक

 

इन दिनों मौका चाहें कोई भी हो, फोटोज लेने की बारी होती है तो सेल्फी में इंटरेस्ट आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस सेल्फी ट्रेंड में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

वैसे अब तक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवाने वालों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज हम आपको सेल्फी से होने वाले उस नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दुनिया के कई मशहूर डर्मटोलॉजिस्ट ने इस बात की चेतावनी जारी की है कि ज्यादा सेल्फी लेना आपकी स्किन को नुक्सान पहुंचा सकता है।

मधुमेह बढऩे के खतरे से बचा सकता है अंडा

कैसे है नुकसानदायक

डॉक्टर्स के मुताबिक स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडियेशन और चेहरे पर फ्लैश के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी स्किन पर वक़्त से पहले झुर्रियां पड़नी शुरू हो सकती हैं। ज्यादा सेल्फी लेने से आपकी स्किन की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है और आप समय से पहले बूढ़े लगने लगते हैं। ब्रिटेन के लिनिया स्किन क्लीनिक के मुताबिक फ्लैश लाइट और स्क्रीन से चेहरे पर पड़ने वाली ब्लू लाइट स्किन के लिए काफी नुकसानदायक है। ज्यादा सेल्फी लेने वालों को अब जल्दी ही संभल जाना चाहिए।

क्या है असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियेशन आपकी त्वचा में मौजूद डीएनए पर बुरा असर डालता है। इस रेडियेशन के चलते शरीर की स्किन रिपेयरिंग की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ता है जिससे समय से पहले झुर्रियां दिखनी शुरू हो जाती हैं। बता दें कि किसी भी तरह की क्रीम या सनस्क्रीन इससे बचाव नहीं कर सकती।