बुडापेस्ट। अमरीका की महिला तैराक लिली किंग ने रविवार को महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
यहां चल रहे 17वें फिना विश्व चैम्पियनशिप में किंग ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 29.40 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
इससे पहले यह विश्व कीर्तिमान लिथुआनिया की रुटा मेलुटाइट के नाम था, जिन्होंने 2013 में 29.48 सेकेंड का समय निकालकर इसे स्थापित किया था।
बुडापेस्ट में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप में किंग ने रविवार को अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले किंग 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और मिश्रित चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
रविवार को हुए 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में रूस की यूलिया एफिमोवा 29.57 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे और अमरीका की कैटी मेइली ने 29.99 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।