मम्मी: बेटा कहाँ गये थे?
बेटा: वो फिल्म देखने गया था।
मम्मी: कौन सी?
बेटा: माँ की ममता।
मम्मी: जा बेटा ऊपर नई फिल्म लगी है वो भी देख ले।
बेटा: कौन सी? मम्मी: “बाप का कहर”।
भाड़ में गये अच्छे दिन, ये बताओ ठंडे दिन कब आयेंगे।
आज कल के बच्चे कम नंबर आने पर आत्महत्या कर लेते हैं और हमारे नंबर देख कर मास्टर साहब की इच्छा होती थी आत्महत्या करने की।
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया कि लोगों से बहस से नहीं जीतो, बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया तो बीवी बोली, “बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल?”
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, एक थी टॉपर जो % की थी रानी, फिर… फिर क्या?
हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी।
सारी फिजिक्स को हिला डाला।
टीचर: कौन सा लिक्विड और सॉलिड मिक्स करने पर गैस बनती है।
स्टूडेंट: कड़ी-चावल!
रद्दी वाला: साहब पेपर हो तो दे दीजिये।
साहब: अभी जाओ। जब मेमसाहब रहेंगी तब आना। अभी वो मायके गयी है।
रद्दी वाला: तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE