सबगुरु न्यूज़: Gionee ने अपना नया स्मार्टफोन gionee f109 को चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इच्छुक ग्राहक 1299 यूआन है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 12,350 रूपये है। ग्राहकों को यह smartphone गोल्ड और ब्लैक ऑप्शंस के साथ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा
GIONEE F 109 के फीचर्स
gionee f109 स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए 64 बिट मीडियाटेक एमटी3737 1.3 क्लॉक स्पीड वाला गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर टी 720 जीपीयू दिया गया है। स्टोरेज क्षमता के लिए 16 जीबी इनबिल्ट और मल्टीटॉस्किंग के लिए 3 जीबी रैम दिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सरफरोश में आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं लेकिन आमिर खान को याद नहीं
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नुगट के साथ एमिगो 4.0 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ़्लैश तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जियोनी एफ 109 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए सभी जरुरी फीचर जैसे ड्यूल सिम, 4 जी, ब्लूटूथ 4.0 वाईफाई 802.11 b/g/n, जीपीएस, एजीएस, 3.5 एमएम वाला ऑडियो जैक जैसी सुविधा से लैस है।
JIO BREAKING: 4G सिम में चलेगी अब 3G मोबाइल में
GIONEE F 109 SMARTPHONE गैलरी
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE