Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cm raje takes meeting in jaipur and declares relief for people of flood prone areas
Home Sirohi Aburoad बाढग्रस्त इलाकों सर्वे से लौटते ही सीएम आवास पर हुई बैठक, की यह घोषणाएं

बाढग्रस्त इलाकों सर्वे से लौटते ही सीएम आवास पर हुई बैठक, की यह घोषणाएं

0
बाढग्रस्त इलाकों सर्वे से लौटते ही सीएम आवास पर हुई बैठक, की यह घोषणाएं
chief minister vasundhara raje taking meeting in jaipyr after survey of flood prone area of rajasthan
chief minister vasundhara raje taking meeting in jaipyr after survey of flood prone area of rajasthan

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बाढ़ प्रभावित जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर जिलों में आपदा प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा की है। राजे ने इन क्षेत्रों में बाढ़ से मारे गये लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 25 हजार और सामान्य घायलों को 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को जालोर एवं सिरोही सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लौटकर मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें आपदा एवं राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराबा हुआ है वहां गिरदावरी का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सर्वे कर जल्द ही राशि भुगतान करने तथा टूटी हुई रपटों, पुलिया एवं बांधों की शीघ्र मरम्मत करने को कहा। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मेडिकल टीमें भेजने तथा संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर आरयूबी में भरे पानी एवं मिट्टी की सफाई करने, जिन इलाकों में पानी भरा है वहां नावों का इंतजाम करने तथा पशुधन एवं जनधन की हानि के मामलों में तुरन्त आर्थिक मदद देने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य सचिव अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व खेमराज, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी आलोक, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा संजय मल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी  रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन  शिखर अग्रवाल, शासन सचिव आपदा  हेमन्त गेरा, शासन सचिव पशुपालन  अजिताभ शर्मा एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।