इंफाल। मणिपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मणिपुर के उप मुख्यमंत्री वाई. जॉयकुमार ने सोमवार को कहा कि ओइनाम सवोम्बुंग के 70 से ज्यादा लोग इंफाल के अस्पताल में भर्ती है। वे शुक्रवार को बीमार पड़ गए थे।
जॉयकुमार ने राज्य विधानसभा में कहा कि पुलिस ने अबु कामेई व उनकी मां बीना कामेई को हिरासत में लिया है। इन पर कथित तौर पर जहरीली शराब दुकानदार अशेम श्यामकुमार व इमो इलंबम को आपूर्ति करने का आरोप है।
कांग्रेस विधायक के. मेघचंद्रा ने इस मामले को सदन में उठाया। जॉयकुमार ने इस पर अपनी बात रखते हुए संबंधित पुलिस व आबकारी अधिकारी को कथित तौर पर ड्यूटी में ढील बरतने के कारण निलंबित किए जाने की मांग खारिज कर दी।
मेघचंद्र ने कहा कि मणिपुर शराब (निषेध) अधिनियम, 1991 मणिपुर में लागू है और फिर भी पुलिस व आबकारी कर्मियों ने शराब की जांच, खपत व बिक्री के लिए कुछ नहीं किया।
हालांकि, जॉयकुमार ने कहा कि पुलिस का मुख्य काम कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही मामले की जांच करना है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आबकारी विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। विभाग में दो या तीन वाहन हैं। दूसरी तरफ, आबकारी व पुलिस कर्मियों पर मादक पदार्थो के तस्करों को गिरफ्तार करने व छापेमारी के दौरान उन पर हमले हो रहे हैं।