Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आदर्श विद्या निकेतन में 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer आदर्श विद्या निकेतन में ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’

आदर्श विद्या निकेतन में ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’

0
आदर्श विद्या निकेतन में ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’
guru vandana chatra abhinandan event at adarsh vidya niketan school pushkar road ajmer
guru vandana chatra abhinandan event at adarsh vidya niketan school pushkar road ajmer
guru vandana chatra abhinandan event at adarsh vidya niketan school pushkar road ajmer

अजमेर। भारत विकास परिषद की अजमेर शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन श्रृंखला में मंगलवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति विभाग प्रचार प्रमुख निरंजन शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गुरु शिष्य के सामंजस्य को समझाते हुए कहा कि गुरु का काम केवल मात्र किताबी ज्ञान देना ही नहीं होता है, गुरु हमें अच्छे व्यक्तित्व का धनी बनाना चाहते हैं क्योंकि श्रेष्ठ व्यक्तित्व ही एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से मां भारती और विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों और पांच विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

guru vandana chatra abhinandan event at adarsh vidya niketan school pushkar road ajmer

प्रकल्प प्रभारी संदीप गोयल ने प्रकल्प के इस कार्यक्रम के बारे जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद पांच सिद्धातों पर कार्य करती है। सम्पर्क, सहयोग, सेवा, सस्ंकार एंव समर्पण। संस्कार प्रकल्प के तहत विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। क्रर्यक्रम का संचालन रौनक़ सोगानी ने किया

कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति विष्णु चौधरी थे। भारत विकास परिषद की अजमेर शाखा के सचिव अनुज गर्ग, विकास पालीवाल,कुंज बिहारी बंसल, देवेंद्र गर्ग, लोकेश बंसल, बंटी कछावा उपस्थित रहे।