नशा बहुत बुरी लत है अगर आप नहीं करते सबको बधाई, लेकिन अगर आप करते हैं तो कोशिश करें की आप उसे कम कर लें और धीरे-धीरे करके बिल्कुल बंद कर दें। अचानक से नशा करना बंद कर देना आसान नहीं है यह चीज एक नशा करने वाला ही समझ सकता है।
अधिकतर नशा करने वालों को नशा छोड़ देने के लिए बोल दिया जाता है, लेकिन नशा करने वाले के लिए यह आसान नहीं होता। नशा कई प्रकार का होता है। कोई तंबाकू का नशा जोकि गुटखा, पान, खैनी, सिगरेट के जरिए करते हैं। नशा शराब का भी होता है। इसका भी लोग काफी ज्यादा सेवन करते हैं।
आज हम बात करेंगे एक ऐसे नशे की जो आजकल के युवाओं में काफी चलन है जिससे युवाओं का शरीर खोखला होता जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं ड्रग्स की, ड्रग्स सभी तरह के नशों में सबसे बड़ा नशा है और सबसे खतरनाक जो कि युवाओं में फैलता जा रहा है।
ड्रग्स को कोई पाउडर के रूप में तो कोई गोली के रूप में या तरल के रूप में वहीं कुछ लोग धुंए के रूप में भी लेते हैं। दूसरे नशों की अपेक्षा यह नशा बहुत खतरनाक होता क्योंकि उनको छोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है या इनको छोड़ने के लिए नशा करने वाले को बहुत मजबूत बनना पड़ता है।
अगर युवाओं की बात करें तो आप ध्यान दें अगर आपके घर में भी कोई युवा है जिनके संकेत आपको कुछ अलग नजर आ रहे हैं तो उन पर नजर रखें और अगर वह ऐसे ही किसी लत के शिकार हैं तो आप उन्हें इस तरह से बाहर निकालें क्योंकि यह नशा उनकी जान भी ले सकता है।
इस प्रकार के नशा करने वालों के संकेत:-
- इस तरह का नशा करने के बाद आंखों में गहरा लाल रंग आने लग जाता है|
- कईयों के बात करने का लहजा बदल जाता है|
- कई लोग इसमें नशे की हालत में किसी बात के पीछे पड़ जाते हैं और उस पर अधिक से अधिक बात करने की कोशिश करते हैं|
- अगर किसी का नशा ना मिले तो काफी पसीने छूटने लगते हैं|
इसको पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है तो अपना शरीर बचाएं और दूसरों का भी बताएं इस तरह के नशों में कभी ना पड़े|
इस प्रकार के अन्य खबरों के लिए सब गुरु न्यूज़ पर बने रहिए हमारे फेसबुक पेज को अभी लाइक करिए ताकि आप अन्य खबरें भी Facebook नोटिफिकेशन द्वारा पा सकें|