Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54 फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट पर जयपुर में रह रहा था नाईजीरिया नागरिक - Sabguru News
Sabguru Newsonline hindi news website, online hindi news paper, top hindi news media website, bollywood hindi news, political hindi news, sports news, crime patrol
जयपुर। फर्जी वीजा लेकर जयपुर में लंबे समय से ठहरे नाईजीरिया नागरिक सेमुअल ओलाओलू ओमाओलाथो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सेमुअल पारपत्र संख्या । 00331183 व बिजनेस वीजा नम्बर 4941904 लेकर 20 मार्च ,2013 को जयपुर आया था।
तत्पश्चात इसने केरल निवासी भारतीय युवती से विवाह के आधार पर अपनी वीजा श्रेणी को एक्स वीजा में परिवर्तित करवा लिया और जयपुर में झोटवाडा में अपनी भारतीय पत्नी के साथ रह रहा था।
गत 3 मार्च को सेमुअल ने विदेशी पंजीकरण अधिकारी जयपुर शहर में वीजा वृद्धि हेतु ऑन लाईन आवेदन किया।
प्रस्तुत दस्तावेजों पर संदेह होने पर जांच हेतु टीम गठित की, जिसमें उप निरीक्षक रोहित श्रीवास्तव, के.पी.सिंह, कल्पना सिंह , महेन्द्र सिंह राजावत व उच्च आरक्षक लल्लू नारायण कुमावत को शामिल किया गया।
जांच टीम ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विदेषी नागरिकों की निगरानी हेतु ऑन लाईन ट्रेकिंग सिस्टम से सेमुअल के वीजा, पासपोर्ट एवं इमिग्रेशन रिकार्ड की जांच की गई जिसमें इसके पारपत्र, वीजा के विवरण झूठे पाये गये।
जांच में यह भी पाया गया कि सेमुअल ने 2005 से 2010 तक जयपुर में रह कर जयपुर डैन्टल कालेज आमेर में बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया था।
कालेज में प्रवेश के समय इसके द्वारा प्रस्तुत पारपत्र व वीजा भी प्राथमिक जांच में फर्जी पाया गया । साथ ही जयपुर प्रवास के समय इसने अपनी उपस्थिति छिपाने के लिये विदेशी पंजीकरण कार्यालय जयपुर में पंजीकरण भी नही करवाया।
पुलिस ने भादंस की धारा 420,467,468,471 विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3/14 व पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर सेमुअल को गिरफतार कर लिया है।