Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जबलपुर हाईकोर्ट के बाहर धरने पर जज, 15 माह में 4 बार तबादला - Sabguru News
Home Breaking जबलपुर हाईकोर्ट के बाहर धरने पर जज, 15 माह में 4 बार तबादला

जबलपुर हाईकोर्ट के बाहर धरने पर जज, 15 माह में 4 बार तबादला

0
जबलपुर हाईकोर्ट के बाहर धरने पर जज, 15 माह में 4 बार तबादला
Transferred four times in 15 months, judge goes on satyagraha at Jabalpur High Court of Madhya Pradesh
Jabalpur High Court
Transferred four times in 15 months, judge goes on satyagraha at Jabalpur High Court of Madhya Pradesh

जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक न्यायाधीश ने बार-बार हो रहे तबादलों से परेशान होकर मंगलवार को जबलपुर उच्च न्यायालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर जबलपुर में कार्यरत आर के श्रीवास का आरोप है कि उनका 15 माह में चार बार तबादला किया गया है। इसके विरोध में उन्होंने मंगलवार से उच्च न्यायालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उनका यह धरना सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

श्रीवास ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई न्याय पालिका के खिलाफ नहीं है, बल्कि कुछ अधिकारियों के खिलाफ है। न्याय पालिका बहुत सम्मानीय है और इस पर लोग भरोसा करते है, मेरा न्याय पालिका से कोई अंर्तविरोध नहीं है। न्याय व्यवस्था में जो गलत लोग बैठे हुए हैं, मेरी यह लड़ाई उनके खिलाफ है।

उन्होंने आगे कहा कि न्याय व्यवस्था में कुछ ऐसे लोग बैठे हैं जो मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। मैंने परीक्षा दी नंबर कम आए और दोबारा कॉपी का परीक्षण कराया तो नंबर बढ़ गए मगर लाभ नहीं दिया गया।

श्रीनिवास उच्च न्यायालय की इमारत के तीन नंबर दरवाजे के सामने धरने पर बैठे हैं। जबलपुर उच्च न्यायालय के 61 साल के इतिहास में संभवता यह पहला मौका होगा जब कोई न्यायाधीश न्यायालय के सामने धरने पर बैठा हो।