बीजिंग। चीन ने बुधवार को कहा कि उसने भारत को डोकलाम में सड़क निर्माण गतिविधि के संबंध में पहले ही सूचित कर दिया था। चीन ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि भारत को तुरंत अपनी सेना यहां से हटा लेनी चाहिए।
एक दस्तावेज में चीन ने भारत के उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें भारत ने कहा कि चीन सड़क निर्माण के जरिए सीमा क्षेत्र की स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है।
दस्तावेज में कहा गया कि भारतीय सैनिकों का चीनी क्षेत्र में ‘अतिक्रमण’ सीमा की स्थिति को बदलने का वास्तविक प्रयास है, और यह चीन-भारत सीमा क्षेत्र की शांति को कमजोर कर चुका है।
यह टिप्पणी चीन के ‘द फैक्ट्स एंड चाइना पोजीशन कंसरिंग द इंडियन बॉर्डर ट्रप्स क्रॉसिंग ऑफ द चाइना-इंडिया बाउंडरी इन द सिक्किम सेक्टर इंटू द चाइनीस टेरिटरी’ नामक दस्तावेज में की गई है।
दस्तावेज में चीन ने भारत के इस तर्क को खारिज कर दिया है कि भारत, चीन और भूटान के त्रिकोणीय जंक्शन पर सड़क निर्माण भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर कारण है।