Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
MONSOON ME AISE KARE TRAVEL | मानसून में ट्रेवल करते समय ध्यान रखें इन बातों का
Home Latest news मानसून में ट्रेवल करते समय ध्यान रखें इन बातों का

मानसून में ट्रेवल करते समय ध्यान रखें इन बातों का

0
मानसून में ट्रेवल करते समय ध्यान रखें इन बातों का
Keep these things in mind while traveling in the monsoon

Keep these things in mind while traveling in the monsoon

सबगुरु न्यूज़: अगर आप कही जा रही हैं ट्रेवल कर रही हैं तो पहले अपने बैग में सही सामान व टूल्स रखना बेहद जरूरी है। जिससे आपका सेलफोन और वॉलेट न भीग पाए। इसके साथ ही अपने साथ जिप लॉक बैग, छाता, मच्छर भगाने वाला और वाटरप्रूफ बैगपैक ले जाएं।

JIO BREAKING: 4G सिम में चलेगी अब 3G मोबाइल में

अपने पास छाता या रेनकोट रखें। आपके पास वाटरप्रूफ बैग पैक भी जरूर होना चाहिए।हमेशा जिप लॉक बैग साथ रखें।ये आपके सामान की रक्षा करता है।

सपना की शादी का खुलासा और लाखो नौजवानो की चाहत

यह वॉलेट और स्मार्टफोन, कैमरा और लेंस आदि को रखने के लिए उपयोगी साबित होता है। और साथ ही इन्हें भीगने से बचाने में भी मददगार होता है।
इस मौसम में जाम नालियों, गंदगी व कीचड़ के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं। और मच्छर जनित बीमारियां खूब फैलती हैं, इसलिए अपने पास मच्छर भगाने वाले कॉयल, क्रीम जरूर रखें।

VIDEO: दुनिया की ऐसी जगह जहाँ टीचर कपड़े उतार कर पढ़ाती है

अपना पानी ले जाना बेहतर है, अन्यथा सिर्फ उबला हुआ पानी पीएं। भोजन भी हर जगह का नहीं करें। खुले में मिलने वाले भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

VIDEO: अमिताभ के साथ PAA मूवी में तरुणी सचदेव की विमान दुर्घटना में मृत्यु

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE