नई दिल्ली। कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के नई दिल्ली स्थित आवासों पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को भी जारी है।
आईटी अधिकारियों के मुताबिक, सफदरजंग एन्क्लेव और आर.के. पुरम स्थित चार स्थानों पर छापेमारी की गई। आईटी अधिकारियों ने शिवकुमार के निजी सचिव के आवास पर भी छापेमारी की।
बुधवार को बेंगलुरू और दिल्ली में 39 स्थानों पर छापेमारी की गई थी और 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।
बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दूर बिदादी में ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई थी, जहां 29 जुलाई से गुजरात के 44 विधायक ठहरे हुए हैं। शिवकुमार के सहायक और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।