इलाहाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित तुल्सियानी अपार्टमेंट में शुक्रवार को लिफ्ट में फंसकर एक बारह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। परिवार वालों को बच्चे की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया।
बच्चा अपार्टमेंट में नवरात्र के अवसर पर कन्याओं के साथ लंगूर के तौर पर गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के क्लाइव रोड स्थित बस्ती में रहने वाले विजय बहादुर यादव प्राइवेट तीन पहिया गाड़ी चलाते हैं। उनके तीन बेटियों और दो बेटों में सबसे छोटा बेटा मनीष यादव उर्फ छोटू 12 वर्षीय एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में छठवीं का छात्र था।
सुबह 10.30 बजे के करीब मनीष यादव उर्फ छोटू को क्लाइव रोड स्थित तुल्सियानी अपार्टमेंट की पहली मंजिल के फ्लैट नम्बर 101 रहने वाले अरोड़ा की पत्नी नवरात्र पर अपने यहां कन्याओं के साथ खाना खिलाने के लिए ले गयी थीं। बताया जा रहा है कि बच्चा चैथी मंजिल से लिफ्ट के जरिए उतर रहा था, इस बीच लिफ्ट में बिजली चली गयी।
मनीष और कुछ और बच्चे लिफ्ट में फंस गए। बच्चे अंदर घुटन महसूस करने लगे, तभी लिफ्ट का दरवाजा एकाएक खुल गया, जिससे लिफ्ट में सबसे आगे खड़ा मनीष लिफ्ट के अंदर चला गया। जिससे चार मंजिल से गिरकर मनीष की मौके पर ही मौत हो गयी।
मनीष के लिफ्ट से गिरने की सूचना अन्य बच्चों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड राजकुमार को दी तो गार्ड ने बच्चों की बात को अनसुना कर दिया और बच्चों को डांट कर भगा दिया। इधर लिफ्ट में फंसे बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चों ने जब इसकी सूचना घर पर जाकर दी तो घर वाले मौके पर पहुंच गए।
बच्चे को लिफ्ट में फंसा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस महेश कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लिफ्ट संचालक को बुलाया तब जाकर बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका।
इंस्पेक्टर महेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लिफ्ट से उतरते समय बच्चे की गिरकर मौत हुई है। उधर परिवार वाले अपार्टमेंट के गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चे मनीष के गिरने की सूचना गार्ड राजकुमार को देने गए, तो गार्ड ने बच्चों को डांट कर भगा दिया।