बच्चों की फिल्में बनाने में महिर अमोल गुप्ते ने कहा है कि वह आगामी फिल्म स्निफ (sniff) का प्रमोशन रियलिटी शोज में नहीं करेंगे।
जी हां, अमोल ने शूजित सरकार के बच्चों के लिए बनने वाले रियलिटी शो को बैन करने की बात में हामी मिलाई थी। अमोल तो कहते हैं कि मैं कई सालों से इस बात के खिलाफ रहा हूं। मैं बच्चों के रियलिटी शो को पसंद ही नहीं करता। जिस तरह वहां बच्चों को इमोशनली ब्लैकमेल किया जाता है, ताकि टीआरपी बढ़ती रहे। बच्चों को 18-18 घंटे शूटिंग कराई जाती है।
अमोल बताते हैं, कि वह तो फिल्में भी बनाते हैं तो 2 साल का समय सिर्फ इसलिए लेते हैं कि किसी भी बच्चे को अपने स्कूल नहीं छोड़ने पड़े। वह हमेशा छुट्टियों में बच्चों के कम्फ़र्ट के अनुसार ही शूटिंग करते हैं। इसलिए उनकी फिल्में देर से बनती हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अफ़सोस नहीं है। वह कभी भी बच्चों से 8 घंटे शूट नहीं कराते। गौरतालब है कि अमोल गुप्ते ने हवा हवाई, स्टैनली का डब्बा जैसी फिल्में बनाई है।