Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए 'आई कंट्रोल' बीटा लांच किया - Sabguru News
Home Business माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए ‘आई कंट्रोल’ बीटा लांच किया

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए ‘आई कंट्रोल’ बीटा लांच किया

0
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए ‘आई कंट्रोल’ बीटा लांच किया
Microsoft Launches eye Control Beta for Windows 10
Microsoft Launches eye Control Beta for Windows 10
Microsoft Launches eye Control Beta for Windows 10

सैन फ्रांसिसको। दिव्यांगों को ऑनस्क्रीन माउस और कीबोर्ड के इस्तेमाल के लिए सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए ‘आई कंट्रोल’ बीटा लांच किया, जिसे आंखों के संचालन से नियंत्रित किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डोना सरकार के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक ‘आई कंट्रोल’ फीचर को एक संगत आई ट्रैक की जरूरत होगी, जैसे कि ‘तोबी आई ट्रैकर 4सी’ जो अनलॉक कर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुंच मुहैया कराता है।

एक बार जब ‘आई कंट्रोल’ चालू होता है, तो स्क्रीन पर एक लांच पैड दिखाई देता है, जो यूजर्स- को माउस, कीबोर्ड, टेक्स्ट-टू-स्पीच और यूजर इंटरफेस की स्थिति बदलने की सुविधा देता है।

सरकार ने कहा कि ‘आई कंट्रोल’ को चलाने के लिए यूजर्स को केवल यूआई को देखना होगा जब तक कि बटन सक्रिय ना हो जाए। जब आप उसे देख रहे होंगे तो उसकी जानकारी देने के लिए उस बटन के आसपास के दृश्य बदल जाएंगे।

हालांकि इस नए टूल के साथ अभी कई चुनौतियां हैं। खासतौर से प्रकाश स्थितियों में परिवर्तन (कमरे से निकल कर धूप में जाने जैसी स्थितियों में) होने के बाद इसे दुबारा कैलिब्रेट करने की जरूरत पड़ती है।