Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रीनगर पंचायत समिति में जिला प्रमुख का औचक निरीक्षण, पढें फिर क्या हुआ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer श्रीनगर पंचायत समिति में जिला प्रमुख का औचक निरीक्षण, पढें फिर क्या हुआ

श्रीनगर पंचायत समिति में जिला प्रमुख का औचक निरीक्षण, पढें फिर क्या हुआ

0
श्रीनगर पंचायत समिति में जिला प्रमुख का औचक निरीक्षण, पढें फिर क्या हुआ
श्रीनगर पंचायत समिति कार्यालय में निरीक्षण करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाठक।
श्रीनगर पंचायत समिति कार्यालय में निरीक्षण करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाठक।

अजमेर। पंचायत समिति श्रीनगर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 13 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। लापरवाही की बानगी यह थी कि दोपहर 12 बजे तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के कॉलम खाली थे।

बतादें कि गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण और जनसुनवाई करने जिला प्रमुख वंदना नोगिया श्रीनगर पंचायत समिति पहुंची थीं। 12 बजे तक 13 कार्मिकों की अनुपस्थिति देख उन्होंने परिषद सीईओ संजय माथुर को लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कर्मचा​रियों की लापरवाही और लेटलतीफी का राज तब खुला जब जिला प्रमुख ने जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति में उपस्थित अधिकारियों और कम्रचारियों के हाजिरी रजिस्टर तलब कर लिए। अनुपस्थित 13 कर्मचारियों—अधिकारियों के कॉलम में न तो हस्ताक्षर थे और न ही अवकाश व राजकीय कार्य से यात्रा का विवरण अंकित था।

श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने गैरहाजिर कर्मचारियों का बचाव करते हुए जिला प्रमुख नोगिया को अवगत कराया कि कार्यालय में मूवमेन्ट रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। इस पर जिला प्रमुख ने वह रजिस्टर भी मांगा तो वे बगले झांकने लगे।

इन कर्मचारियों के काॅलम पड़े थे खाली

जिला प्रमुख वंदना नोगिया के औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी शिवदयाल मीणा व रघुवीर सिंह राठौड, नरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी कुसुम शर्मा, कनिष्ठ तकनिकी सहायक दिनेश कुमार बसीठा, प्रदीप पाराशर, इन्द्रकुमार मधुकर, सुशील गर्ग, लेखा सहायक विनिता पारीक, कार्मिक भैरूलाल मेघवाल, वाहन चालक पुष्पेन्द्र यादव, कम्प्यूटर आॅपरेटर मनोज रील, दशरथ सैन एवं शाहरूख खान के हस्ताक्षर पंजिका के काॅलम खाली पाए गए।

ग्राम पंचायत तिलाना में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्याे का निरीक्षण करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया।

मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तिलाना में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान योजनान्तर्गत करवाए गए पांच कार्यो का निरीक्षण कर पानी की आवक से ग्रामीणों को मिले फायदे की जानकारी ली। ग्राम पंचायत तिलाना निवासी गोपी लाल गूर्जर ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि उसके कुएं हमेशा पानी की कमी रहती थी, लेकिन इस बार नाडी निर्माण होने से कुआं सिर्फ सात फिट खाली हैं।