जोधपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जाते समय आसाराम ने शेर सुनाया- बुरा भी है तो मर्द हर हाल में खुश है, मिला है जो माल तो उस माल में खुश हैं, बेहाल है गर हाल तो उस हाल में खुश है।
आसाराम ने यह शेर जमानत नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनाया और कहा कि यह तो भगवान की लीला है। आसाराम ने पत्रकारों से पूछा कि कभी देखा है उनका चेहरा उतरा हुआ।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला के न्यायालय में शुक्रवार को भी आसाराम मामले की सुनवाई जारी रही। इसमें पुलिस उप निरीक्षक बाबूसिंह का बयान हुआ। बाबूसिंह ने पीड़िता की आयु संबंधी कागजात उसकी स्कूल से लिए थे। साथ ही आसाराम के खिलाफ अमृतलाल प्रजापति और सुधा बेन के बयान लिए थे।
दोनों ही पहले आसाराम के अनुयायी थेए लेकिन बाद में उनके खिलाफ हो गए थे। बाबूसिंह से बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह भी की। आसाराम की अंतरिम जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई नहीं हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 30 मार्च को होगी।
self-styled godman asaram bapu