मुंबई। आप पार्टी में मचे अन्र्तकलह का परिणाम मुंबई में देखने को मिला है। वरिष्ठ समाजसेवक व कद्दावर नेता मेधा पाटकर ने आम आदमी पार्टी के हर पद से इस्तीफा दे दिया है।
मेधा पाटकर ने अपने इस्तीफे की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पार्टी नेताओं पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया है।
उधर इस मुद्दे पर वरिष्ठ समाजसेवक व वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी अन्ना हजारे ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।
अन्ना हजारे ने कहा कि यह आप पार्टी का अन्र्तगत मामला है, इसलिए वह इस विषय पर कुछ नहीं बोलेंगे।
मेधा पाटकर ने कहा कि आप पार्टी में जो कुछ हो रहा है , वह ठीक नहीं है। आप पार्टी इस समय लोगों के बीच तमाशा बनती जा रही है।
राष्ट्रीय परिषद में जिस तरीके से मनमानी की गई है, वह लोकशाही के लिए घातक है।
मेधा पाटकर ने दिल्ली में शनिवार को हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया है। उन्होंने कहा कि यादव व भूषण पर अनायास आरोप लगाए जा रहे है,जिससे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ठेस लगी है।
मेधा पाटकर ने कहा कि भले ही आप पार्टी दिल्ली में भारी मतों कें अंतर से जीती है,लेकिन पूरे देश में पार्टी के विस्तार पर इसका असर पडऩे वाला है।
मेधा पाटकर ने कहा कि केजरीवाल व उनके समर्थकों से पार्टी का एक बहुत बड़ा तबका नाराज चल रहा है। आप पार्टी ने भले ही दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन किया है , लेकिन देश मे पार्टी राजनीतिक पर्याय नहीं बन सकी है।