नेपीथा। म्यांमार के उत्तरी राखिने राज्य में कायगई गांव में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में छह लोग मारे गए हैं। दो लोग लापता हैं।
राज्य सलाहकार के आधिकारिक कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि मरो अराकन जातीय समूह के सदस्यों के शव सुरक्षा बलों को गुरुवार को माउंगता में मायू पर्वतीय क्षेत्र में गश्त के दौरान मिले।
एक बयान में कहा गया है कि इन सभी लोगों को छुरों से और बंदूक की गोलियों से मारा गया है। सुरक्षा बल हत्यारों की खोज में हैं।
सुरक्षा बलों ने बुथीडांग-माउंगता के मायू पर्वतीय क्षेत्र में एक साप्ताहिक तलाशी अभियान के दौरान सशस्त्र लोगों के गुप्त रुप से बने तंबुओं का पता चला था।
पिछले हफ्ते 31 संदिग्ध आतंकियों को माउंगदा शहर के क्याउक ह्लायखा गांव में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने के लिए की जा रही एक गुप्त बैठक से सुरक्षा बलों ने पकड़ा था।
पिछले वर्ष अक्टूबर से बुथिडांग और माउंगता में लगातार हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 44 नागरिकों की मौत और 27 लोगों का अपहरण हुआ है।