अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमले के मामले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।
राहुल की कार पर शुक्रवार को उस समय हमला किया गया, जब वह गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के दौरे पर थे।
गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे
भाजपा की युवा शाखा की पालनपुर इकाई के महासचिव जयेश दर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें तीन अन्य लोगों के भी नाम हैं।
BJP-RSS के लोगों ने किया मेरे काफिले पर हमला : राहुल गांधी
इनमें से एक धनेरा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केट कमेटी (एपीएमसी) के अध्यक्ष भगवानभाई पटेल हैं। धनेरा में एपीएमसी बाजार प्रांगण से ही राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की लहर शुरू हुई थी।
पुलिस इससे पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और अन्य की शिकायत दर्ज करने से रातभर इंकार करती रही। जिला पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गई।