नई दिल्ली। भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) एवं आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे। सात अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा और आठ अगस्त को 2.20 बजे भोर तक बना रहेगा।
जबकि सात अगस्त को रात 10.55 बजे से आंशिक चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो मध्यरात्रि के बाद 47 मिनट तक देखा जा सकेगा।
देश के शीर्ष खगोल विज्ञान संगठन स्पेस इंडिया ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि सोमवार की रात 11.51 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च प्रभाव में रहेगा।
पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण करीब पांच घंटे एक मिनट तक और आंशिक चंद्रग्रहण एक घंटे 55 मिनट तक बना रहेगा। अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में आंशिक चंद्रग्रहण को इसकी पूर्णता में देखा जा सकेगा।
चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं तथा सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पूर्व चंद्रग्रहण होता है। सात अगस्त को होने वाला चंद्रग्रहण, 21 अगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण से संबद्ध है।