दुबई। दुबई मरीना जिले में एक 78 मंजिला आवासीय इमारत में रविवार को आग लग गई, लेकिन जल्द ही आग को बुझा दिया गया।
दुबई के मरीना जिले में टाइगर टॉवर की ऊपरी मंजिलों की बालकनी में आग की खबर से दहशत फैल गई। इससे दो दिन पहले पास के टॉर्च टॉवर में आग की वजह से अल्प क्षति हुई थी। इस रविवार को हुई घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कहा कि निवासियों को टॉवर से निकाल लिया गया। लेकिन नागरिक सुरक्षा द्वारा आग को जल्द बुझा दिए जाने के बाद उन्हें वापस लौटने की इजाजत दे दी गई।
डेवलपर, टाइगर ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार टाइगर टॉवर की ऊंचाई 280 मीटर है, जिसे पिनाकल टॉवर के नाम से भी जाना जाता है।
दुबई की गगनचुंबी इमारतों में हाल के सालों में कई बार आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिससे खाड़ी देश में संपत्ति और अपार्टमेंट की बीमा लागत बढ़ती जा रही है।