हैदराबाद। हैदराबाद के विशाखापत्तनम इलाके में सोमवार को एक निजी प्रसूति अस्पताल में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के गर्भपात में लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गई।
इंजीनियरिंग की छात्रा (21) की मौत ज्यादा खून बहने से हुई। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो प्रसूति अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में भेज दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को सरकारी उस्मानिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा का गर्भपात कर रहे चिकित्सक और उसके प्रेमी मधु से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पुलिस मामले में अस्पताल द्वारा भारतीय चिकित्सा परिषद और जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देशों का गर्भपात में उल्लंघन किए जाने का पता लगाने में जुटी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मधु ने पांच महीने का गर्भ गिराने के लिए अस्पताल में 20,000 रुपए जमा किए थे।
एक दूर के रिश्तेदार ने कहा कि लड़की पड़ोस के मेडक जिले के पतनचेरु की रहने वाली है। वह छात्रावास में रहती थी। उसके कथित तौर पर मधु से शारीरिक संबंध थे।