लंदन। ओलम्पिक रजत पदक विजेता अमीहका की महिला फर्राटा धाविका टोरी बोवी ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। 26 वर्षीय बोवी ने 10.85 सेकेंड का समय निकालते हुए सोना हासिल किया।
आइवरी कोस्ट की मैरी जोसे ता लोऊ, बोवी से मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं। मैरी ने 10.86 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए रजक पदक हासिल किया। नीदरलैंड्स की डेफ्ने स्कीपर्स 10.96 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।
बोवी इस चैम्पियनिशप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीतने में सफल रही थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पदक का रंग बदल लिया।
अपने बयान में बोवी ने कहा कि मैंने फिनिश लाइन पर कदम रखने तक खुद को हारने नहीं दिया। मुझे थोड़ी चोट आई है, लेकिन मैं 200 मीटर रेस के लिए तैयार हूं। मैं मेरे भाग्य में आने वाली चीज से डरी नहीं हूं।
रजत पदक जीतने वाली ता लोउ ने कहा कि उनके लिए यह एक सपना है। उन्होंने कभी भी इस रेस में शीर्ष तीन एथलीटों में शामिल होने के बारे में नहीं सोचा था।
विश्व चैम्पियनशिप के पिछले संस्करण में डेफ्ने ने रजत पदक जीता था, लेकिन इस बार उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।