Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एम्स: इस बार ऑनलाईन होगा एमबीबीएस एंट्रेस टेस्ट - Sabguru News
Home Headlines एम्स: इस बार ऑनलाईन होगा एमबीबीएस एंट्रेस टेस्ट

एम्स: इस बार ऑनलाईन होगा एमबीबीएस एंट्रेस टेस्ट

0
एम्स: इस बार ऑनलाईन होगा एमबीबीएस एंट्रेस टेस्ट
AIIMS MBBs entrance exam 2015 will be conducted only in online Mode
AIIMS MBBs entrance exam 2015 will be conducted only in online Mode
AIIMS MBBs entrance exam 2015 will be conducted only in online Mode

भोपाल। इस साल यदि आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एमबीबीएस एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने का प्लान कर रहे हैं, तो कंप्यूटर की नॉलेज को लेकर खुद को अपडेट करना आपके लिए बेहतर होगा।

दरअसल, इस बार एम्स केवल ऑनलाइन मोड एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। इसे लेकर एम्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इधर, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। बताया जाता है कि इस साल आवेदन भी ऑनलाईन ही जमा किये जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, देशभर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए इस बार केवल ऑनलाईन एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। कुल 672 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए यह परीक्षा एक जून को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर एम्स ने तैयारी शुरु कर दी है।

इसके तहत एम्स द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उम्मीदवार एम्स की वेबसाईट पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दस अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके बाद 16 मई तक एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
परीक्षा कार्यक्रम
एम्स में एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर साढ़े बारह और दूसरी पाली का समय अपराह्न तीन से शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। प्रवेश परीक्षा में 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 60-60 और सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब पर अभ्यर्थी को एक अंक मिलेगा, जबकि हर गलत जबाव के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। वहीं एक प्रश्र पर एक से अधिक जवाब होने की दशा में सभी जवाबों को गलत मान लिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल/ओबीसी के लिए एक हजार और एससी/एसटी के लिए 800 रुपए के साथ ट्रांजेक्शन चार्जेज निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और चालान तीनों तरीकों से फीस जमा की जा सकती है। चालान स्टेट बैंक से मान्य होगा।
इन शहरों में होगी परीक्षा
एम्स एमबीबीएस एंट्रेस परीक्षा दिल्ली, भोपाल, पटना, जाधपुर, ऋषिकेश, राजपुर और भुवनेश्वर में होगी। इसमें नई दिल्ली में 72 और पटना, भोपाल, जोधपुर, रायपुर , ऋषिकेश व भुवनेश्वर में सौ-सौ सीटों पर प्रवेश होंगे। सभी संस्थानों में कुल 672 सीटों में से 337 सामान्य, 181 ओबीसी, 101 एससी, 53 एसटी और एक सीट विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों के लिए तीन फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था है।
यह होना जरुरी
परीक्षा में शामिल होने के लिए अन्य पिछड़ा व सामान्य वर्ग के छात्रों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसमें सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों का अंग्रेजी, भौतिकी, रयासन शास्त्र और जीव विज्ञान में कुल 60 फीसदी और एससी-एसटी उम्मीवारों का 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं आवेदक की उम्र 31 दिसम्बर 2015 तक 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here