लंदन। फ्रांस के पिएरे एम्ब्रोस बोसे ने यहां जारी आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। बोसे मंगलवार रात खेली गई इस स्पर्धा में 1: 44:76 मिनट का समय निकालते हुए सोना अपने नाम करने में सफल रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपनी जीत के बाद बोसे ने कहा कि क्या मैं सपना देख रहा हूं? मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की वेबसाइट पर बोसे ने कहा कि मुझे खतरा मोल लेना पसंद है। आज (मंगलवार को) भी मैंने जोखिम उठाया। मैंने इस जीत को काफी प्रतिबद्धता के साथ अपने नाम किया है।
इस स्पर्धा में पोलैंड के एडम कोट दूसरे स्थान पर रहे। वह 1: 44:95 मिनट का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल करने में सफल रहे। केन्या के किपयेगोन बेट ने स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने 1:45:21 मिनट का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
स्वर्ण पदक न जीतने पर निराशा जताते हुए एडम ने अपने बयान में कहा कि सेमीफाइनल के बाद मैं आश्वस्त था कि मैं स्वर्ण पदक के लिए लड़ सकता हूं। मैंने एक छोटी तकनीकी गलती की, मैं शुरुआत में थोड़ी और तेजी पकड़ सकता था।
कांस्य पदक विजेता बेट ने कहा कि यह रेस काफी मुश्किल थी। मैंने आखिरी चरण में स्वयं को तेज करने के लिए काफी जोर लगाया, लेकिन आपको रेस के अंत तक मजबूत रहने की जरूरत होती है।