उदयपुर। राजस्थान में पहली एटीएम दूध मशीन का उदघाटन आगामी पांच अप्रेल को उदयपुर मेंं किया जाएगा।
राजस्थान कॉ आपरेटिव डेयरी संघ की ओर से प्रारंभ की जा रही इस मशीन का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंंगे।
मशीन से चौबीस घंटे दूध मिलेगा तथा इसमेंं एक रुपए से लेकर सभी कीमत के सिक्के डालें जा सकेंगे तथा अधिकतम 500 ग्राम तक पैक दूध लिया जा सकेगा।
संघ के महाप्रबंधक जीवन प्रभाकर ने बताया कि तीन लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन मेंं एक साथ 180 लीटर दूध भरा जा सकेगा।
यह मशीन बडोदरा की एक्यूब कम्पनी से मंगाई गई है। यह मशीन यहां गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी मेंं लगाई जाएगी।