मेडिकल बोर्ड कर रहा उपचार
सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के जैविक उद्यान सज्जनगढ़ की शेरनी ‘महक’ पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ चल रही है। बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा उसके स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात ट्रेंकुलाइज कर उपचार दिया गया।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) हरिणी वी. ने बताया कि मेडिकल बोर्ड में पशु चिकित्सक डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. करमेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अरविन्द माथुर, डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ व डॉ. महेन्द्र मेहता की टीम द्वारा लगातार रूप से ‘महक’ का इलाज किया जाकर महक को 24 घंटे गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। बोर्ड द्वारा शेरनी की सोनोग्राफी की जाकर फ्लूड थैरपी व आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं दी गई है तथा नमूने भी लिए गए हैं। महक को पूर्ण स्वस्थ करने की दिशा में चिकित्सक सतत् प्रयासरत हंै।