सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के हिरणमगरी थाने के हिस्ट्रीशीटर राजनगर (राजसमंद) निवासी पंकज पुत्र जगदीश लाहोटी को भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस पर देश की कई नामचीन कंपनियों के फर्जी पर्चेज ऑर्डर के जरिए स्थानीय एक व्यक्ति से 4.25 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने लाहोटी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर बरामदगी के प्रयास शुरू किए हैं।
भीलवाड़ा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राजूराम पलासिया ने बताया कि कांचीपुरम निवासी नवीन पुत्र राजेंद्र कोगटा ने अपने घर में किचन बनवाया था। कोगटा को किचन पसंद आ गया।
इस पर आरोपित पंकज ने कोगटा को झांसे में लेकर किचन बनाने वाली नई दिल्ली की हेपले इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर का काम दिलाने का भरोसा दिलाया। कोगटा इसके झांसे में आ गए।
उधर, आरोपित पंकज ने संगम इंडस्ट्रीज, सुधीर सर्विस, हेपले इंडिया का प्रोपराइटर बनकर व अपने नाम से भीलवाड़ा, राजनगर व नाथद्वारा में बैंक खाते खुलवा लिए।
इसके बाद आरोपित पंकज ने संगम इंडिया प्रालि, जिंदल शॉ, आदित्य सीमेंट शंभुपुरा, बिनानी सीमेंट सिरोही व हेपले इंडिया दिल्ली जैसी नामचीन कंपनियों के फर्जी पर्चेज ऑर्डर लाकर कोगटा को दिए और कोगटा से नकद व चेक के जरिए 4 करोड़, जबकि हेपले इंडिया की डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी दिलाने के नाम से 25 लाख रुपए प्राप्त कर लिए।
कोगटा को बाद में पता चला कि आरोपित ने जो पर्चेज ऑर्डर दिए वो फर्जी हैं। इसके चलते कोगटा ने चार फरवरी को भीलवाड़ा के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था।