वांशिगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली सीनेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सबसे मजबूत भारतीय नेता के रूप में उभरे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ और सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।
सीनेटर जान मैक्केन ने अपने एक बयान में कहा कि मैं वास्तव में भारत के नए प्रधानमंत्री से बहुत अधिक प्रभावित हुआ हूं।
मोदी संभवत: पहले ऐसे सबसे मजबूत नेता हैं जिसे मैंने अपने अब तक के जीवन काल में भारत में उभरते हुए देखा है।
वर्ष 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनावों के उम्मीदवार रहे जान मैक्केन ने सेंटर फोर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्ट्डीज के समक्ष कहा कि अमेरिका को भारत के साथ और अधिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।
अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि मेरा यह मानना है कि एशिया. प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव को बनाए रखना हमारे लिए एक बड़ी दीर्घकालिक चुनौती है और हमें ऐसी चीजें करनी पड़ेंगी जिससे भारत के साथ अधिक सहयोग बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि मोदी पिछले साल अमेरिका की यात्रा पर गए थे। जहां हर किसी ने उनका तहे दिल से स्वागत किया था।