Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली-नोएडा में छाये '1 अप्रैल केजरीवाल दिवस' की बधाई वाले पोस्टर - Sabguru News
Home India City News दिल्ली-नोएडा में छाये ‘1 अप्रैल केजरीवाल दिवस’ की बधाई वाले पोस्टर

दिल्ली-नोएडा में छाये ‘1 अप्रैल केजरीवाल दिवस’ की बधाई वाले पोस्टर

0
दिल्ली-नोएडा में छाये ‘1 अप्रैल केजरीवाल दिवस’ की बधाई वाले पोस्टर
april fools day posters wish delhiites 'kejriwal divas'
april fools day posters wish delhiites 'kejriwal divas'
april fools day posters wish delhiites ‘kejriwal divas’

नई दिल्ली। दिल्ली और नोएडा की दीवारों पर चिपके एक अप्रैल मूर्ख दिवस से संबंधित पोस्टर खासी चर्चा के विषय बने हुए हैं। इनमें एक अप्रैल को केजरीवाल दिवस बताकर राजधानी​वासियों को मूर्ख दिवस की बधाई दी गई है।

यह सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला है। इन तमाम पोस्टर्स को लगाने की जिम्मेदारी पोस्टर में ही दक्षिणीपंथी राष्ट्रवादी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना ने ली है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के नेतृत्व में यह संगठन नई दिल्ली से काम करता है।
यह संगठन उस समय चर्चा में आया था जब आम आदमी पार्टी के नेता और वकील प्रशांत भूषण ने जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह का समर्थन किया था, तब इस संगठन के कार्यकर्ता ने प्रशांत भूषण के कार्यालय में घुसकर उन्हें थप्पड जडे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पोस्टर मंगलवार को रात के समय लगाये गये थे। इन पोस्टरों में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर छपी है। पोस्टर में केजरीवाल की जो तस्वीर लगी है, उसमें वह राजघाट पर धरना पर बैठे हैं।
ये वही तस्वीर है जब एक रैली के दौरान केजरीवाल को दिल्ली में थप्पड़ मारा गया था और जिसके बाद वह राजघाट पर जाकर मौन धारण कर बैठे थे। सफेद कमीज पहने केजरीवाल का मुंह भी अजीब तरह का हो रहा है। इसके अलावा इस पर लिखा है आप सभी दिल्लीवासियों को एक अप्रैल केजरीवाल दिवस की हार्दिक बधाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here