मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 235.44 अंकों की तेजी के साथ 31,449.03 पर और निफ्टी 83.35 अंकों की तेजी के साथ 9,794.15 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.93 अंकों की तेजी के साथ 31299.52 पर खुला और 235.44 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 31,449.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,526.40 के ऊपरी स्तर और 31,298.90 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (5.03 फीसदी), सनफार्मा (4.70 फीसदी), टाटा स्टील (4.21 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (3.07 फीसदी) और हीरोमोटो कॉर्प (2.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में भारती एयरटेल (1.47 फीसदी), टीसीएस (1.00 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.93 फीसदी), कोटक महिंद्रा (0.87 फीसदी) और इंफोसिस (0.84 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 366.35 अंकों की तेजी के साथ 15,092.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 377.09 अंकों की तेजी के साथ 15,413.42 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.95 अंकों की तेजी के साथ 9,755.75 पर खुला और 83.35 अंकों या 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 9,794.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,818.30 के ऊपरी और 9,752.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। रियल्टी (5.95 फीसदी), धातु (3.53 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.82 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (2.53 फीसदी) और बिजली (2.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,874 शेयरों में तेजी और 695 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।