सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर शहर के सेक्टर-14 क्षेत्र में स्थित नेला तालाब कुछ सालों पूर्व लोगों की नजरों से बाहर था। अनजान पड़े इस तालाब में लोगों ने प्लाॅट तक काट दिए थे, लेकिन बाद में जनजागरूकता से यह तालाब लोगों की नजरों में आया और अब यह नए डेस्टिनेशन की ओर कदम बढ़ा रहा है।
तालाब के किनारों पर अतिक्रमण बढ़े नहीं, इसके लिए चारदीवारी का काम भी चल रहा है। काफी हद तक काम हो चुका है। पाल भी बन रही है। पाल को चैड़ा किया जा रहा है और घाट बनाए जा रहे हैं ताकि लोग वहां घूम भी सकें और बैठ भी सकें। तालाब के एक ओर सड़क किनारे बंसियां लगाने का काम पूरा हो चुका है।
यह तालाब उस क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इससे भूमिगत जलस्तर भी प्रभावित होता है। इसके विकास के बाद इस क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम घूमने के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल मिल जाएगा। उन्हें यहां से दूर स्थित फतहसागर-पिछोला नहीं जाना पड़ेगा।