सिरोही। गोपालन राज्यमंत्राी ओटाराम देवासी आज लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर अतिवृष्टि से प्रभावित गांव मायला जोड गोलिया कृष्णगंज पहुंचे और वहां निवासरत ग्रामीणों से रूबरू होकर वहां की समस्याओं को सुना और समाधान का आवश्वास दिया।
ग्रामीणों से रूबरू होते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहां आवागमन सडक नहीं है, इससे बडी परेशानी का सामना करना पडता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस गांव में पेयजल सुविधा नहीं है और किल्लत का सामना करना पडता है। इस पर मंत्राी ने विधायक कोष से 5 लाख रूपये की राशि पेयजल के लिए देने का घोषणा की ।
यह गावं आबादी में नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत से आबादी विस्तार के प्रस्ताव लेने को कहा। उन्होंने वहां की आधारभूत सुविधाओं के बारें में भी जानकारी ली और समस्याओं को हल करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी भी दौरे में मौजूद रहें।