Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 28 को, कार्यक्रम घोषित - Sabguru News
Home Delhi राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 28 को, कार्यक्रम घोषित

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 28 को, कार्यक्रम घोषित

0
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 28 को, कार्यक्रम घोषित
Higher Education Minister Kiran Maheshwari
Higher Education Minister Kiran Maheshwari

सबगुरु न्यूज उदयपुर । राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने यह कार्यक्रम घोषित किया।

जानकारी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी, उसी दिन शाम 5 बजे तक मतदाता सूची को अंतिम स्वरूप दे दिया जाएगा। 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे।

शाम को 3 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची जारी कर दी जाएगी। उसी दिन दोपहर 2 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। फिर शाम 5 बजे तक अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

मतदान 28 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। दो बजे बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। परिणामों की घोषणा मतगणना के ठीक बाद की जाएगी।