नई दिल्ली। घरेलू एंड्रायड आधारित मोबाइल ऑफरेटिंग सिस्टम इंडस ओएस ने बुधवार को अपने कीबोर्ड में एक नए ‘स्पीच-टू-टेक्स्ट’ फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा भाषा में टेक्स्ट डालने की अनुमति देता है और यह अंग्रेजी के अलावा 23 भारतीय भाषाओं में काम करता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नवीनतम संस्करण में भारतीय भाषाओं में स्पीच-टू-टेक्स्ट को प्रस्तुत किया गया है, जिससे यूजर्स अब अपने फोन पर अपनी पसंदीदा भाषा में बोलकर टाइप कर सकते हैं। फोन स्वचालित रूप से बोले गए शब्दों की पहचान कर महज एक बटन की क्लिक से उसे डिस्प्ले करेगा। यह पहली बार है, जब ओएस स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं में स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर को लांच किया गया है।
इंडस ओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश देशमुख ने बताया कि चैट प्लेटफार्म और मैसेंजिंग एप की बाढ़ के बीच संचार में तेजी से बदलाव हो रहा है, और नया इंडस कीबोर्ड ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए बहुत तेज व सुविधाजनक तरीके से संवाद कर सकता है। इंडस ओएस भारत में बहुत तेजी से देश का वास्तविक ओएस बन गया है। इंडस ओएस को साल 2015 के मई में लांच किया गया था और देश में इसके 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।