केनबरा। आस्ट्रेलिया की दक्षिणपंथी नेता पॉलिन हैनसन देश में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के अपनी पार्टी ‘वन नेशन’ के प्रयासों के तहत गुरुवार को सीनेट में बुर्का पहनकर पहुंचीं।
हैनसन ने जारी बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर पाबंदी लगाना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।
अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने हैनसन के इस कदम की निंदा की और धार्मिक समूहों के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध के खिलाफ चेताया।
ब्रेंडिस को विपक्षी दलों से सराहना मिली। उन्होंने कहा कि नहीं, सीनेटर हैनसन, हम बुर्के पर पाबंदी नहीं लगाएंगे। हैनसन के बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर गुरुवार को सीनेट में चर्चा होगी।