नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएई) की 10वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को आने की संभावना है। वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) की 12वीं कक्षा का परिणाम भी 15 मई को आ सकता है।
सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर परिक्षा परिणाम पता कर सकते हैं। बोर्ड अपनी साइट पर हर स्कूल का अलग-अलग परिणाम भी जारी करेगा। परिणाम देखने के दौरान छात्रों को सर्वर की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है ।
बता दें कि सीबीएसई की10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी। परीक्षा में 13,73,853 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो कि गतवर्ष की अपेक्षा 3.37 फीसदी ज्यादा है। 10वीं की परीक्षा देने वाले ज्यादातर छात्रों का मानना है कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सबसे ज्यादा आसान था, वहीं विज्ञान का थोडा कठिन था।
जबकि आईएससी की परीक्षा 9 फरवरी से शुरू हुई थी। इसकी आखिरी परीक्षा एक अप्रैल को संपन्न हुई है। पिछले साल आईएससी से पास करने वाले छात्रों की संख्या 95.27 फीसदी थी। 2014 में हुई परीक्षा में करीब 35,367 छात्रों और 30100 छात्राओं को सफलता मिली थी।