Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण कोरिया में फिर मिले कीटनाशकयुक्त जहरीले अंडे - Sabguru News
Home Headlines दक्षिण कोरिया में फिर मिले कीटनाशकयुक्त जहरीले अंडे

दक्षिण कोरिया में फिर मिले कीटनाशकयुक्त जहरीले अंडे

0
दक्षिण कोरिया में फिर मिले कीटनाशकयुक्त जहरीले अंडे
Pesticide contaminated eggs detected in South Korea
Pesticide contaminated eggs detected in South Korea
Pesticide contaminated eggs detected in South Korea

सियोल। दक्षिण कोरिया के 23 और फार्मो में अंडों के अंदर हानकिारक पेस्टीसाइड पाए गए हैं। अथॉरिटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी ईएफई की रिपोर्ट में कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने बताया कि जांच में 5 फार्मो के अंडों में फिप्रोनील पाया गया है जबकि 18 फार्मो के अंडों में बिफेनथ्रीन और दूसरे हानिकारक कीटनाशक पाए गए हैं।

इन 23 फार्मो का खुलासा होने के बाद दूषित अंडे वाली फार्म की संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई है। बता दें कि फिप्रोनील एक ऐसा पेस्टीसाइड है जो चीटियों, कॉकरोच और दूसरे कीड़ों को रोकने का काम करता है। जबकि बिफेनथ्रीन का प्रयोग कई तरह की फसलों में किया जाता है। पोल्ट्री फार्म में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाया गया है।

मंत्रायल ने सभी पंजीकृत 1,239 पोल्टी फार्मो की जांच की है। इसके अलावा देश के अंदर सभी सुपरमार्केट और दुकानों में अस्थायी तौर पर अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि लोगों के स्वास्थ्य को दूषित अंडों से कोई नुकसान न हो।

बता दें कि इससे पहले भी दक्षिण कोरिया ने साल 2016 में बर्ड फ्लू के दौरान अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद दक्षिण कोरिया को कई एशियाई देशों और दूसरे देशों जैसे की आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क से अंडों का आयात करना पड़ा था।

गौरतलब है कि अभी तक इस मामले पर दक्षिण कोरिया ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।