कर्मचारियों को भी जारी होंगे कार्ड
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 23 अगस्त से आईडी कार्ड अनिवार्य हो जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। आधे से ज्यादा बच्चों को आईडी कार्ड मिल चुका है और 23 अगस्त से पहले बाकी बचे बच्चों के साथ-साथ टीचिंग ओर नॉन टीचिंग स्टॉफ को भी आईडी कार्ड मिल जाएंगे।
सभी को आईडी कार्ड मिल जाने के बाद सभी को आईडी कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। बिना आईडी कार्ड के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के कुलपति हों या कोई आम छात्र, सभी को आईडी कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। आईडी कार्ड के साथ होने से उस छात्र की पहचान करने में आसानी होगी। इस व्यवस्था को लागू करने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा ने बताया कि सभी के आईडी कार्ड के साथ में लाने से व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्हांेने यह भी कहा कि वे स्वयं भी अपना आईडी कार्ड साथ में लेकर आएंगे।