Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रंप विरोधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे बर्खास्त स्टीव बैनन - Sabguru News
Home World Europe/America ट्रंप विरोधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे बर्खास्त स्टीव बैनन

ट्रंप विरोधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे बर्खास्त स्टीव बैनन

0
ट्रंप विरोधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे बर्खास्त स्टीव बैनन
Steve Bannon returns to Breitbart News after being fired by Donald Trump
Steve Bannon returns to Breitbart News after being fired by Donald Trump
Steve Bannon returns to Breitbart News after being fired by Donald Trump

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार पद से हटा दिए गए स्टीव बैनन ने कहा है कि अब वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोधियों के खिलाफ मीडिया में मुहिम छेड़ेंगे।

समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक बैनन को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद वह दक्षिणपंथी मुखपत्र ब्रेटबार्ट न्यूज से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष फिर से जुड़ गए। बैनन ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से जुड़ने के लिए 2016 में ब्रेटबार्ट छोड़ दिया था।

ब्रेटबार्ट ने ‘लोकवादी नायक’ के शीर्षक के साथ बैनन की वापसी की खबर भी चलाई। बैनन ने पद से हटाए जाने के बाद कहा कि वह खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं और वह उस एजेंडे के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके तहत ट्रंप ने चुनाव जीत था।

उन्होंने कहा कि मुझे दोबारा वह ताकत मिल गई है। मैं यकीनन विरोधियों को कुचलने जा रहा हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है। मैंने ब्रेटबार्ट में एक फौज तैयार की है और अब मैं वापस आ गया हूं, जो मैं जानता हूं, वह करूंगा।

व्हाइट हाउस में बैनन का व्यापार और विदेश नीति को लेकर ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर और राष्ट्रपति के अन्य सलाहकारों से अनबन रही है।

संचार निदेशक स्कारामूची, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस, प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के बाद स्टीव बैनन की विदाई हुई है।

रिपोर्टों के मुताबिक वर्जीनिया के चारलोट्सविले में हुई हिंसा के बाद बैनन को पद से हटाने का दबाव बढ़ गया था।

बैनन ने वीकली स्टैंडर्ड को बताया कि उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और ट्रंप को सात अगस्त को बताया था कि वह 14 अगस्त को पद से इस्तीफा देंगे लेनिक चारलोट्सविले में हुई हिंसा के बाद इस्तीफे की घोषणा स्थगित कर दी गई।

बैनन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ट्रंप का नेतृत्व वैसा रहेगा, क्योंकि वह (बैनन) अब व्हाइट हाउस छोड़ चुके हैं।

बैनन ने वीकली स्टैंडर्ड से कहा कि ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने की जिस मुहिम के लिए हम लड़े और जीते, वह अब खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि कई मायनों में मुझे लगता है कि मैं सिस्टम से बाहर रहकर अधिक प्रभावी तरीके से लड़ सकता हूं और जो भी हमारे रास्ते में आएगा, हम उससे लड़ेंगे।